गहलोत से मुलाकात के बाद पूजा छाबड़ा का अनशन समाप्त

श्री गहलोत से श्रीमती पूजा छाबड़ा ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने ज्यूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।

गहलोत से मुलाकात के बाद पूजा छाबड़ा का अनशन समाप्त

जयपुर - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद पिछले 50 दिन से भी अधिक दिन से अनशन कर रही पूजा छाबड़ा ने शुक्रवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया।

श्री गहलोत से श्रीमती पूजा छाबड़ा ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने ज्यूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।

उल्लेखनीय है कि पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले पचास से अधिक दिनों से अनशन पर थी और गत रविवार को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

श्रीमती पूजा छाबड़ा पूर्व विधायक गुरचरण छाबड़ा की बहू हैं। श्री छाबड़ा की वर्ष 2015 में प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध की मांग को लेकर अनशन के दौरान मृत्यु हो गई थी।