उदयपुर जिले में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किये गए

जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ प्रणव भावसार ने बताया कि ग्राम सभा में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करने, ग्राम पंचायत में स्थित स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र को धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए

उदयपुर जिले में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किये गए

उदयपुर - राज्य में निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत संचालित टोबेको फ्री युथ केम्पेन के तहत सम्पूर्ण जिले में तम्बाकू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि ग्राम स्तरीय जन सुनवाई में सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित होंगे, उनकी उपस्थिति में तम्बाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों की जानकारी साझा की जाए, इसी निर्देशन के तहत कई ग्राम सभा में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत हेतु प्रस्ताव पारित किये गए।

जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ प्रणव भावसार ने बताया कि ग्राम सभा में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करने, ग्राम पंचायत में स्थित स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र को धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए। साथ ही गावो में किसी भी दुकानदार द्वारा कोटपा अधिनियम के तहत 18वर्ष से कम आयु के बच्चो को तम्बाकू पदार्थ नहीं बेचने और दूकान पर इन तम्बाकू पदार्थाे के विज्ञापन नहीं लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।