पी.एस.पी.सी.एल. का लाइनमैन 40,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लाइनमैन को प्रदीप कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। वह बाज़ीदपुर कट्यांवाली गाँव में बालाजी मिल्क सेंटर चलाता है।

पी.एस.पी.सी.एल. का लाइनमैन 40,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ - पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का जिले के खूई खेड़ा में तैनात पी.एस.पी.सी.एल. के लाइनमैन महेन्दर कुमार को 40,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लाइनमैन को प्रदीप कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। वह बाज़ीदपुर कट्यांवाली गाँव में बालाजी मिल्क सेंटर चलाता है।

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने विजीलेंस ब्यूरो फ़िरोज़पुर रेंज के फाजिल्का यूनिट से सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करवाई थी कि लाइनमैन महेन्दर कुमार ने बालाजी मिल्क सेंटर के अप्रैल, 2023 महीने में 73,790 रुपए के बिजली के बिल का निपटारा करने के बदले रिश्वत के तौर पर 40,000 रुपए की माँग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इससे पहले फरवरी महीने में 52,360 रुपए बिजली का बिल आया था और उक्त लाइनमैन ने इस बिजली के बिल को ठीक करवाने के बदले उससे 21,000 रुपए लिए थे, लेकिन जब उसका अप्रैल महीने का बिजली का बिल 73,790 रुपए आया, तो उसे पता चला कि इसमें फरवरी महीने का बिल भी जोड़ा

हुआ था। इसलिए उसने दोबारा लाईनमैन के साथ संपर्क किया तो लाईनमैन ने उससे (शिकायतकर्ता) और 40,000 रुपए की माँग की।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और इस लाईनमैन को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू

कर लिया। इस सम्बन्ध में लाइनमैन के खि़लाफ़ थाना विजीलेंस फ़िरोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।