प्रदेश में 54 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीदा - चौटाला

उपमुख्यमंत्री सोमवार को फतेहाबाद में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा मंडियों से उठान में तेजी लाई गई है और 52 प्रतिशत से ज्यादा उठान किया जा चुका है।

प्रदेश में 54 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीदा - चौटाला

चंडीगढ़ - हरियाणा के उपमुख्यमत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार कहा है कि प्रदेश में 54 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 5800 करोड़ किसानों के खातों में डाले गए तथा आगामी दो दिनों में किसानों के खाते में खरीद के 9000 करोड़ डाले जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री सोमवार को फतेहाबाद में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा मंडियों से उठान में तेजी लाई गई है और 52 प्रतिशत से ज्यादा उठान किया जा चुका है। विभाग ने रविवार को खरीद ना करके केवल उठान का दिन निर्धारित कर इसे बढ़ाया जाएगा। एक भी किसान को मंडी में फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आयी है।

एक सवाल के जवाब में श्री चौटाला ने बताया कि ई-टेंडरिंग प्रणाली को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रहा है। पंचायती राज संस्थाएं ई-टेडरिंग प्रणाली से काम शुरू कर चुकी है। यह प्रक्रिया पारदर्शी और जवाबदेही है। इसमें ठेकेदार और अधिकारियों की जवाबदेही निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरी और जल्दी काम करवाने वाले कामों के लिए सरकार ने सरपंचों की पॉवर को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया है। अगर जरूरत हुई तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है।