दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर रामलीला नाटिका का मंचन

श्री राम के आदर्शों की पालना करते हुए व लक्ष्मण जैसा भाई बनना चाहिए : प्रवीण प्रजापति

दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर रामलीला नाटिका का मंचन
कैथल : आज न्यूटन पब्लिक स्कूल कैथल में दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर रामलीला नाटिका का मंचन का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय समिति के प्रबंधक निदेशक प्रवीण प्रजापति व प्रधानाचार्य रेखा ने की। नाटिका में दर्शाया गया कि किस प्रकार से भगवान श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास हुआ व वन में रावण ने छल करते हुए सीता का हरण कर लिया। इस दौरान उनका वन में हनुमान व सुग्रीव से मुलाकात हुई और वानर सेना के सहयोग से समुद्र पर सेतु बनाकर लंका पर चढ़ाई की और अंततः युद्ध में रावण के परिवार और रावण की मृत्यु श्रीराम जी के हाथों हुई और सीता माता को मुक्त करवाकर अयोध्या वापस लौटे। इस अवसर पर प्रवीण प्रजापति ने विद्यार्थियों को संबोधित हुए करते हुए कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें श्री राम के आदर्शों की पालना करते हुए व लक्ष्मण जैसा भाई बनना चाहिए और हनुमान जी जैसा सेवक बनकर देश व दुनिया की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, हनुमान सेना व रावण के रूप को चरितार्थ किया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका पूजा दलाल, साक्षी आहूजा, निशा शर्मा, कोमल, पूजा, सुनीता चौहान, मंजीत कौर, परमजीत, रीना संधू, सरोज, मनीषा, सीमा, अमरजीत व नवनीत कौर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।