विख्यात समाजसेवी रणजोध सिंह को मिला जैम लीडर अवार्ड

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने किया सम्मानित

विख्यात समाजसेवी रणजोध सिंह को मिला जैम लीडर अवार्ड
करनाल । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पंजाब के विख्यात समाजसेवी रणजोध सिंह, अंतर्राष्ट्रीय मुख्य निदेशक को भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं ह्यूमन राइट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जैम लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोडा ने रणजोध सिंह को जैम लीडर अवार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेंद्र अरोडा ने कहा की रणजोध सिंह पंजाब के एक विख्यात जर्नलिस्ट हैं जो समाजसेवा को समर्पित शख्सियत हैं। वह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एवं ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के टीम लीडर देश भर के विभिन्न राज्यों में भ्ष्र्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य किया जाता है और उन्ही लीडर्स को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने के टॉप लीडर्स को जैम लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने का टॉप लीडर्स अवार्ड रणजोध सिंह, प्रवीन कुमार बंसल, विशाल काठ, गगनदीप मल्होत्रा, गुरमीत सिंह बरार, राजेश सराफ, मोहमद इक़बाल मंसूरी, मीत भट्ट, मनोज दीवान, डॉ बलबीर सिंह, एस गणनाथन, आरिफ खान, दीपक शर्मा, रमाकांत दयोरा, रवि शर्मा, रियाज़ के, विजय गुप्ता, गौरव गाबा, मनोज कुमार एवं बरनाली शर्मा को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील बब्बर एंवम दीपक शर्मा उपस्थित रहे।