खेलो इंडिया एलीट वुमन ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रितिका ने जीता स्वर्ण पदक

रितिका दहिया ने 81 किलोभार वर्ग में इस प्रतियोगिता में खेलते हुए प्री-क्वार्टर मुकाबले में उत्तरप्रदेश की कनिष्का को 5-0 क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की नेहा को 2-3, सेमीफाईनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश की मानसी को 4-1 व फाइनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश की ही इमरोज़ खान को 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

खेलो इंडिया एलीट वुमन ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रितिका ने जीता स्वर्ण पदक
सोनीपत । हरियाणा के रोहतक ज़िले की नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में खेलो इंडिया सब जूनियर व एलीट वुमन ओपन नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें दुनिया भर से 936 बॉक्सरों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें लिटल एंजल्स बॉक्सिंग एकेडमी की रितिका दहिया ने 81 किलोभार वर्ग में इस प्रतियोगिता में खेलते हुए प्री-क्वार्टर मुकाबले में उत्तरप्रदेश की कनिष्का को 5-0 क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की नेहा को 2-3, सेमीफाईनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश की मानसी को 4-1 व फाइनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश की ही इमरोज़ खान को 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। साथ ही अपनी बॉक्सिंग एकेडमी, स्कूल परिवार व प्रदेश का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डा. विशाल गर्ग व विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने रीतिका दहिया को बधाई दी और उसको भविष्य में भी बेहतर खेल प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया।