भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची ऋतु खंडूड़ी

विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को सडक़ मार्ग से जोशीमठ से बदरीनाथ धाम पहुंची

भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची ऋतु खंडूड़ी

चमोली : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को सडक़ मार्ग से जोशीमठ से बदरीनाथ धाम पहुंची। जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की। खंडूड़ी ने बदरीनाथ पहुंच कर मंदिर में दर्शन किये वेदपाठ पूजा संपन्न की। मंदिर में दर्शन के पश्चात श्रीमती खंडूड़ी ने लक्ष्मी माता मंदिर में भी दर्शन किये तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से भी मिली। मंदिर परिसर में बीकेटीसी द्वारा श्रीमती खंडूड़ी को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद व तुलसी माला भेंट की गयी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह से बदरीनाथ- केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं से विषयक पर भी चर्चा की। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष बाल विधान सभा सत्र हेतु भराड़ीसैंण रवाना हो गयीं। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, डा. हरीश गौड़, अनसुया नौटियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, डा. हरीश गौड़, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद थे।