सहगल क्रिकेट क्लब की विजयी शुरुआत

प्लेयर्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाड़ी का फैसला लिया

सहगल क्रिकेट क्लब की विजयी शुरुआत

नई दिल्ली : सहगल क्रिकेट क्लब ने 48वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को प्लेयर्स अकादमी को 120 रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। उद्घाटन मैच में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिये डिस्ट्रिक्ट एंड दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के ट्रेजरर पवन गुलाटी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। डीडीसीए के निदेशक अशोक शर्मा, सचिव राजन मनचंदा, रोशनारा क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और कीमती स्पोर्ट्स के निदेशक कीमती लाल ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत की।

प्लेयर्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाड़ी का फैसला लिया। मोहित अहलावत ने 81 गेंद पर नाबाद 145 रन बनाये, जबकि उनका साथ देते हुए दीपक खत्री ने 32 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। लक्ष थरेजा ने 45 गेंद पर 58 रन का योगदान दिया और सहगल क्लब 40 ओवर में 392 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। प्लेयर्स अकादमी की ओर से वेदांश सीओटिआ ने 85 गेंद पर 102 रन की शतकीय पारी खेली। आर्यन गौर ने उनका साथ बखूबी निभाया और 69 गेंद पर 82 रन बना डाले। प्लेयर्स अकादमी हालांकि 272 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट का अगला मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब एवं गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब के बीच बुधवार को खेला जायेगा।