62 हजारी हुआ सेंसेक्स

निफ्टी 17.80 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18314.80 अंक पर रहा

62 हजारी हुआ सेंसेक्स

मुंबई - वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, मारुति और रिलायंस समेत 19 दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स पांच महीने बाद 62 हजार अंक को पार कर गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123.38 अंक उछलकर पांच महीने के उच्चतम स्तर 62 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 62027.90 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स पिछले वर्ष 14 दिसंबर को 62677.91 अंक पर रहा था। निफ्टी 17.80 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18314.80 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा, जिससे मिडकैप 0.33 प्रतिशत गिरकर 26,200.75 अंक और स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 29,616.61 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की कुल 3638 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1865 में बिकवाली जबकि 1653 में लिवाली हुई वहीं 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 29 कंपनियां लाल जबकि शेष 21 हरे निशान पर रही।

बीएसई के महज छह समूहों के शेयरों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.29, एफएमसीजी 0.14, वित्तीय सेवाएं 0.42, ऑटो 0.93, बैंकिंग 0.73 और कंज्यूमर ड्यूरेबल समूह के शेयर 0.30 प्रतिशत टूटे गए।

वैश्विक शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.48 और जापान का निक्केई 0.90 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.59, दक्षिण कोरियो का कोस्पी 0.63 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.12 प्रतिशत लुढ़क गया।