चोरी के आरोप में स्पेशल सैन ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

दोनों ने आरोपियों ने सामान चोरी कर एक कबाड़ी की दुकान पर बेचा

चोरी के आरोप में स्पेशल सैन ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

यमुनानगर-  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल सैल की टीम ने तीन युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दो युवकों ने चोरी की, जबकि दोनों ने सामान चोरी कर एक कबाड़ी की दुकान में बेच दिया। टीम ने कार्यवाही करते हुए कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है और खुर्द-बुर्द की धारा इजाज की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की फिराक में डेहा बस्ती कांसापुर शमशान घाट के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मक्खन सिंह, सुरेन्द्र, कुलदीप व विपिन की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शिवपुरी ए कालोनी निवासी धमेन्द्र उर्फ अप्पू व लखन उर्फ टैटू के नाम से हुई। टीम ने कार्यवाही करते हुए शिवपुरी ए निवासी मोहित उर्फ कमल को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित पर दोनों युवकों ने सामान चोरी कर बेच दिया था जिसे खुर्द-बुर्द की धारा इजाज की गई। दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को करना कबूल किया है। उन्होंने 9 फरवरी को लक्ष्मी गार्डन कालोनी निवासी राहुल की दुकान चांदपुर के पास से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सामान को चोरी कर मोहित कबाड़ी पर बेच दिया था। टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।