पिछले लगातार तीन से आ रही आई तेजी थमी, शेयर बाजार गिरा

निफ्टी 62.60 अंक उतरकर 18,285.40 अंक रह गया

पिछले लगातार तीन से आ रही आई तेजी थमी, शेयर बाजार गिरा

मुंबई : अमेरिकी ऋण वार्ता को लेकर निवेश धारणा कमजोर पडऩे से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं और बैंकिंग समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिन से जारी तेजी थम गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.01 अंक का गोता लगाकर 61,773.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.60 अंक उतरकर 18,285.40 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की मझौली और दिग्गज कंपनियों में लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.13 प्रतिशत बढक़र 26,488.42 अंक और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत की बढ़त लेकर 29,934.22 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3602 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1674 में लिवाली जबकि 1795 में बिकवाली हुई वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 29 कंपनियां तेजी शेष 21 गिरावट पर रही। बीएसई के नौ समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.60, वित्तीय सेवाएं 0.59, इंडस्ट्रियल्स 0.29, दूरसंचार 0.03, ऑटो 0.12, बैंकिंग 0.51, कैपिटल गुड्स 0.14, धातु 0.38 और रियल्टी समूह के शेयर 0.01 प्रतिशत टूट गए। विश्व बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.59, जर्मनी का डैक्स 1.54, जापान का निक्केई 0.89, हांगकांग का हैंगसैंग 1.62 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.28 प्रतिशत लुढक़ गया।