जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 416 वें दिन भी रहा जारी

स्कूलों को बंद करने की जनविरोधी नीति पर तुरंत रोक लगाए सरकार : जाटान

जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 416 वें दिन भी रहा जारी
कैथल :  जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 416 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता शमशेर तितरम ने की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चिराग योजना को तुरंत रद्द कर देना चाहिए और शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर देना चाहिए। रिटायर्ड कर्मचारी नेता बलवंत जाटान ने कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच द्वारा शिक्षा एवं स्कूलों को बचाने के लिए जो संघर्ष चल रहा है इसका तमाम सहयोगी संगठन जोरदार समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वह स्कूलों को बंद करने की जनविरोधी नीति पर तुरंत रोक लगाए और शिक्षा को तहस-नहस करना बंद करें। उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 में अध्यापकों के 38957 पद खाली थे परंतु नई भर्ती नहीं की गई और हर महीने औसतन 1000 अध्यापक रिटायर हो गए।
यह संख्या जोड़ लें तो 47900 अध्यापकों के पद खाली हैं। जाटान ने कहा कि गठबंधन सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि उसके पास पूंजीपतियों के लिए लुटाने के लिए तो सब कुछ है लेकिन जरूरत के मुताबिक अध्यापक लगाने के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अध्यापक सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा मुकदमा तुरंत रद्द किया जाए और  सरकार की शिक्षा विरोधी जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाले अध्यापकों का उत्पीड़न बंद किया जाए। सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता ओमपाल भाल ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह जनविरोधी तथा अपराधियों की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के पक्षधर शिक्षकों पर तो मुकदमे दर्ज हैं और दूसरी ओर महिलाओं के साथ यौन अपराध करने वाले व कत्ल के आरोपों में सजा भुगत रहे राम रहीम की गत दिनों 90 दिन की सजा माफ कर दी थी। महिला कोच के साथ यौन अपराध के आरोपी खट्टर सरकार के मंत्री संदीप सिंह का सरकार बचाव कर रही है। अखिल भारतीय किसान सभा कैथल के सचिव बलवंत राय धनौरी ने कहा कि किसान 13 महिने से अधिक हुए संघर्ष को अभी भूले नहीं है, यह संघर्ष पुनः शुरू होगा, 9 दिसंबर को अखिल भारतीय किसान सभा के सभी कार्यकर्ता रैली और प्रदर्शन में शामिल होंगे।रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित ने कहा कि 9 दिसंबर का प्रदर्शन हरियाणा सरकार की चूलें हिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि धरने का व्यापक असर हो रहा है, उनका धरना सफलता की ओर बढ़ रहा है। आज धरने पर जयप्रकाश शास्त्री, रणधीर ढुंढ़वा, भीम सिंह तितरम, रामेश्वर, मंगता पाई, हजूर सिंह, राजेश, बसाऊ राम आदि भी उपस्थित थे।