आज का भविष्य ही आने वाले समय में भारत राष्ट्र का भविष्य बनेंगे: गोयल

अर्ली स्टॅप प्री स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

आज का भविष्य ही आने वाले समय में भारत राष्ट्र का भविष्य बनेंगे: गोयल

लाडवा : लाडवा के अर्ली स्टॅप प्री स्कूल में बाल दिवस छोटे-छोटे बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूल की प्राचार्या सोनिया गोयल ने कहा कि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था और आज का भविष्य ही आने वाले समय में भारत राष्ट्र का भविष्य बनेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे, उन्हें गुलाब के फूल व छोटे बच्चों से बहुत लगाव था और इसी लगाव को देखते हुए प्रत्येक वर्ष स्कूलों में 14 नवंबर के दिन उनको याद किया जाता है और बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर स्कूल स्टॉफ मौजूद थे।