केरल में सडक़ हादसों में दो की मौत, 24 घायल

एक छात्र को केरल राज्य सडक़ परिवहन निगम की बस ने सडक़ पार करते समय टक्कर मार दी

केरल में सडक़ हादसों में दो की मौत, 24 घायल

कन्नूर : केरल में मंगलवार को दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में एक स्कूली छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा, पहली दुर्घटना में सातवीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र को केरल राज्य सडक़ परिवहन निगम की बस ने सडक़ पार करते समय टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान मोहम्मद रिधान (12) के रूप में हुई।

दूसरी सडक़ दुर्घटना में, मंगलवार करीब 12.45 बजे थोट्टाडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पर्यटक बस मछली से लदी मिनी कंटेनर से टकराकर पलट गयी। इस सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अहमद सबिक (28) के रूप में हुई। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से घायल लोगों को बचाया। घायलों में से आठ की हालत गंभीर है। घायलों को कन्नूर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 15 लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पर्यटक बस में लगभग 30 यात्री यात्रा कर रहे थे, जो मणिपाल से तिरुवल्ला जा रही थी।