जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए यूपी की टीम घोषित

इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए बालकों में से 16 का चयन किया गया।

जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए यूपी की टीम घोषित

गाजियाबाद - जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद ने आज बताया कि जूनियर बालक राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2022-23 के लिए चयनित टीम की घोषणा कर दी गयी है। इस प्रतियोगिता में चयन से पहले प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का गोरखपुर में आयोजन किया गया था। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में इस प्रशिक्षण शिविर का 23जून से 07 जुलाई 2023 तक आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए बालकों में से 16 का चयन किया गया।

ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी में प्रतिभाग करने वाली प्रदेश की टीम के मुक्केबाजों के नाम इस प्रकार है:

अरविंद कुमार (वाराणसी) 44-46 किग्रा० भार वर्ग,

राज(प्रयागराज) 46-48 किग्रा० भार वर्ग,

अनुराग भारतीय(मेरठ),48-50 किग्रा० भार वर्ग,

रवि गौड(गोरखपुर)50-52 किग्रा० भार वर्ग ,

सुंदरम् यादव(प्रयागराज) 52-54 किग्रा० भार वर्ग,

आलोक नाथ प्रजापति(गोरखपुर) 54-57 किग्रा० भार वर्ग ,डैनी चौहान(मेरठ) 57-60 किग्रा० भार वर्ग ,

सूर्या प्रताप तोमर(आगरा) 60-63 किग्रा० भार वर्ग,

कार्तिक पांडेय(गोरखपुर) 63-66 किग्रा० भार वर्ग,

अदनाम अब्बासी(झाँसी छात्रावास) 66-70 किग्रा० भार वर्ग ,

वैदिक तोमर(मेरठ) 70-75 किग्रा० भार वर्ग ,

कार्तिक सिरोही(मेरठ) 75-80 किग्रा० भार वर्ग,

हर्ष सिंह(वाराणसी)80+ किग्रा० भार वर्ग ।

टीम के कोच के रूप में धर्मेन्द्र कुमार (महराजगंज), और शिशुपाल चाहर (आगरा) और टीम मैनेजर राजीव बोहरा (लखनऊ) को नियुक्त किया गया है।