इस सीट पर क्या बीजेपी दूसरी बार लहराएगी जीत का परचम

जेडीएस, कांग्रेस, बीजेपी और नवागंतुक आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा

इस सीट पर क्या बीजेपी दूसरी बार लहराएगी जीत का परचम

मैंगलोर सिटी ; मैंगलोर सिटी दक्षिण राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक विधानसभा क्षेत्र है। बता दें कि यह एक सामान्य निर्वाचन क्षेत्र है। इस सीट को शहरी सीट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में जेडीएस, कांग्रेस, बीजेपी और नवागंतुक आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। 

सभी दलों ने उतारे उम्मीदवार

इस सीट से जेडीएस ने जहां सुमति एस हेगड़े को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से जॉन रिचर्ड लोबो पर दांव लगाया है। बीजेपी ने इस सीट पर वेदव्यास कामथ को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं नई प्रतियोगी ्र्रक्क ने संतोष कामथ को इस सीट से उतारा है। एक-दलीय सरकार जीतने और बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को 224 सीटों में से 113 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। 

साल 2018 में बीजेपी उम्मीदवार ने दर्ज की थी जीत

साल 2018 में अगर वोटरों की संख्या की बात करें तो मैंगलोर सिटी साउथ सीट पर कुल 2,40,092 वोटर थे। जिनमें 1,15,073 पुरुष, 1,24,963 महिलाएं और 56 थर्ड जेंडर वोटर थे। साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से डी वेदव्यास कामथ और कांग्रेस के जॉन रिचर्ड लोबो में कड़ा मुकाबला हुआ था। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डी वेदव्यास कामथ ने जॉन रिचर्ड लोबो के खिलाफ 16,075 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 

दिलचस्प है ये मुकाबला

कांग्रेस के जॉन रिचर्ड लोबो 2018 के विधानसभा चुनाव में 43 फीसदी वोट हासिल किए। वहीं अगर साल 2013 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के लोबो ने भाजपा के एन योगीश भट को शिकस्त देकर 12,275 मतों के अंतर से इस सीट जीत दर्ज की थी। मैंगलोर सिटी साउथ दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट का हिस्सा है। हालांकि इस विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।