आज धार के दौरे पर रहेंगे यादव, आपातकालीन एयर एंबुलेंस सुविधा की उज्जैन से करेंगे शुरुआत

उज्जैन में ही डॉ यादव आपातकालीन एयर एंबुलेंस सुविधा की भी शुरुआत करेंगे

आज धार के दौरे पर रहेंगे यादव, आपातकालीन एयर एंबुलेंस सुविधा की उज्जैन से करेंगे शुरुआत

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन और धार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव दोपहर को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस समारोह के समापन सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल भी शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उज्जैन में ही डॉ यादव आपातकालीन एयर एंबुलेंस सुविधा की भी शुरुआत करेंगे।

दोपहर को वे उज्जैन से धार जाएंगे। धार में वे रोड शो करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को किश्त का अंतरण और बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजातियों को आहार अनुदान राशि का अंतरण करेंगे। शाम को वे धार के अमझेरा स्थित अमका झमका मंदिर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।