मई के पहले हफ्ते में सजना शुरू हो जाएगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

3 मई को अपने होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम अपना मैच खेलेगी

मई के पहले हफ्ते में सजना शुरू हो जाएगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मई के पहले सप्ताह में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की ओर मैदान में तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जिसके लिए फ्रेंचाइजी की टीम तीन मई के बाद धर्मशाला पहुंचेगी। 3 मई को अपने होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम अपना मैच खेलेगी। जिसके बाद पंजाब किंग्स के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में 17 और 19 मई को मैच है। इसके लिए फ्रेंचाइजी की ओर धर्मशाला मैदान में होने वाले मैचों की तैयारियां पांच मई से शुरू कर दी जाएंगी। मैदान के स्टैंडों में मैच शुरू होने से पूर्व होने वाले स्टार इवेंट के लिए स्टेज भी तैयार होगा। इसके अलावा स्टैंडों के एक कोने में फैन बॉक्स बनाने का काम किया जाएगा। वहीं मैदान के चारों और फ्रैंचाइजी के होर्डिंग भी लगाए जाएंगे। मैदान में सभी तैयारियों के लिए फ्रैंचाइजी की ओर सामान मोहाली स्टेडियम से लाया जाएगा।

स्टैंडों में लगेगी एलईडी स्क्रीन

आईपीएल मैचों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में फ्रेंचाइजी की ओर से स्टैंडों में आमने-सामने दो बड़ी एलईडी स्क्रीने लगाई जाएंगी। इसके अलावा एक स्टैंड में लाइव स्कोर के लिए भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। एक स्टैंड में डीजे साउंड की भी व्यवस्था रहेगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि एचपीसीए की तैयार अंतिम चरण में चल रही है। जबकि फ्रेंचाइजी पांच मई से मैदान के स्टैंडो में तैयारियां शुरू कर देगी। तीन मई को मोहाली के मैच बाद फ्रेंचाइजी की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी।