इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में धूम मचायेंगे गेल, सहवाग

दिग्गज बल्लेबाज देहरादून में 17 नवंबर से खेली जाने वाली पहली इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शान बनेंगे

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में धूम मचायेंगे गेल, सहवाग

नई दिल्ली : कुछ साल पहले तक क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की बखिया उधेडऩे के लिये मशहूर क्रिस गेल और वीरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाज देहरादून में 17 नवंबर से खेली जाने वाली पहली इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की शान बनेंगे। भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित इस लीग के पहले संस्करण में छह टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच पूर्व रणजी क्रिकेटर भाग लेंगे।

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने गुरुवार को यहां लीग के लांच के साथ छह टीमों वीवीआईपी गाजियाबाद, राजस्थान लीजैंड्स, छत्तीसगढ सुल्तान, तेलंगाना टाइगर्स, दिल्ली वारियर्स और मुंबई लायंस की जर्सी का अनावरण किया । उन्होने कहा इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है । मैं फिर मैदान पर उतरकर छक्के लगाने के लिये बेताब हूं। यह नयी पारी है और नयी शुरूआत होगी। लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, लांस क्लूसनर, सनत जयसूर्या, रोमेश कालूवितरणा, प्रवीण कुमार समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग में नजर आयेंगे और कइयों से अभी बात चल रही है।