एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत , गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की रंगारंग प्रस्तुति से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया l सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नर्सरी के छात्रों ने ब्राजील, एल.के.जी.के बच्चों ने बम बम बोले ,यू.के.जी.के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने चंदा ने पूछा पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया l

एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

ऊना-एस.एस.आर.वी.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया lइस समारोह में आई.पी.एस.अधिकारी विमुक्त रंजन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की l कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कौशल (आर.टी.ओ.ऊना), रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल बसाल के प्रबंध संचालक श्री प्रमोद शर्मा ने की l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गयाl

स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत , गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की रंगारंग प्रस्तुति से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया l सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नर्सरी के छात्रों ने ब्राजील, एल.के.जी.के बच्चों ने बम बम बोले ,यू.के.जी.के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने चंदा ने पूछा पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया l पहली कक्षा के छात्रों ने वृक्ष बचाओ, तीसरी कक्षा के छात्रों ने बाल मजदूरी, देशभक्ति नृत्य , आर्मी एक्ट, पश्चिमी नृत्य , राजस्थानी नृत्य ,झांसी की रानी, गरबा, नाटी, गिद्दा,भांगड़ा पर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दियाl

सीनियर वर्ग के छात्रों ने हिंदी नाटक नारी सशक्तिकरण के माध्यम से समाज में नारी की अहमियत को दर्शायाl प्रधानाचार्य यशपाल राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत कियाl समारोह में मुख्य अतिथि आई.पी.एस.अधिकारी श्री विमुक्त रंजन शर्मा ने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया l उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है ,उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी l

एस. एस. आर. वी.एम.के छात्र शिवम का एनआईटी हमीरपुर में चयन होने पर , जेनिया का आईआईटी रुड़की में , मनीषा का आईजीएमसी टांडा कॉलेज में, वरुण मोहन, ज्योति, मेधावी व रिद्धि राणा का एमबीबीएस में, अमरजीत का एनआईटी हमीरपुर में, कमलप्रीत का एमबीबीएस मंडी में ,श्रेया डोगरा का टांडा मेडिकल कॉलेज, समोर्या का डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, निखिल सैनी का आर्मी में, मेधीरा कौशल का रेडियोलॉजिस्ट में, भानुजा का एनआईटी हमीरपुर में और चंदन सैनी का लेफ्टिनेंट में चयन होने पर शाइनिंग स्टार के खिताब से नवाजा गयाl दसवीं कक्षा से सतिंदर, अमरजीत, प्रेरणा , वंशिका, अलीशा, राजशेखर, अंश,चिन्मय, पल्लवी, 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय से जेनिया ,अनुपम वाली, आलेख, मनीषा, प्रज्ञा, अनुराग, आयुष ,गौरी, आदित्य ,कमलप्रीत, श्रेया डोगरा, श्रेया जसवाल, शिवम ,अमरजीत, भानुजा, मेधावी, पुष्पिंदर, सतिंदर, कला संकाय से रूद्र प्रिया ,अनीशा ,अभिनव, कॉमर्स संकाय से अनुराग व नंदिनी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सतीश शर्मा, स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा, प्रधानाचार्य यशपाल राणा ,उप प्रधानाचार्या बृज वाला शर्मा, स्कूल समन्वयक डॉक्टर सोनाक्षी ,विशाखा शर्मा ,शिवानी शर्मा, सम्माननीय अतिथि गण ,अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे l