वेतन रुकने से बैंकों में टीचरों का सिबिल हो रहा खराब

दिसंबर माह का वेतन 18 तारीख को निकल पाया तथा दिसंबर के शेष रहते दिनों में डाटा पूरा करवाया जा सकता था परंतु वह वह पूरा नहीं करवाया जा सका जिसका खामियाजा अध्यापक समाज को भुगतना पड़ रहा है

वेतन रुकने से बैंकों में टीचरों का सिबिल हो रहा खराब
बराड़ा- राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 421  खंड बराड़ा  के सदस्यों  की बैठक का आयोजन खंड प्रधान तरविंदर शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बराड़ा में किया गया।  इस अवसर पर खंड प्रधान ने कहा कि विभाग द्वारा दिसंबर 2022 की भांति अध्यापकों का जनवरी 2023 का वेतन भी ई पोस्टिंग डाटा पूरा न होने के कारण रोक दिया गया है जबकि पहले भी उच्च अधिकारियों से निवेदन किया गया था कि इस कार्य के लिए अध्यापक सीधे रूप से कहीं भी उत्तरदाई नहीं है । यह कार्य विभागीय स्तर पर किया जाना है।
दिसंबर माह का वेतन 18 तारीख को निकल पाया तथा दिसंबर के शेष रहते दिनों में  डाटा पूरा करवाया जा सकता था परंतु वह  वह पूरा नहीं करवाया जा सका जिसका खामियाजा अध्यापक समाज को भुगतना पड़ रहा है वेतन समय न आने के कारण अध्यापकों की सामान्य ख्याति समाज में धूमिल हो रही है व बैंक में अध्यापकों का सिविल स्कोर भी खराब हो रहा है संघ पदाधिकारियों ने कहा कि अगर भविष्य में यही क्रम जारी रहता है तो अध्यापकों को  इस बारे कानूनी सलाह लेनी पड़ेगी। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा जिसे भी यह कार्य सौंपा गया था या  जिसे भी इसके लिए अधिकृत किया गया था यह कार्य  उन्ही  के स्तर पर पूरा किया जाना है।उन्होंने उच्च अधिकारियों से निवेदन किया कि शीघ्र अति शीघ्र अध्यापकों का वेतन जारी करने  के निर्देश दिए जाएं इस अवसर पर  सुरेंद्र मोहन, रामपाल, सुनील चावला, सुमित , विकास शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।