संत गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाएं हैं पूरे समाज के लिए धरोहर : जेपी दलाल

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी शहर के जीतूवाला जोहड़ व बावड़ी गेट क्षेत्र में की संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जीतूवाला जोहड़ के अंबेडकर भवन व बावड़ी गेट पर रविदास मंदिर में ई-लाईब्रेरी बनवाने की घोषणा की, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने डॉ. अंबेडकर व रविदास भवनों में हर संभव आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया, जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र के दिव्यांग विनोद कुमार को 50 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता

संत गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाएं हैं पूरे समाज के लिए धरोहर : जेपी दलाल
भिवानी । प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास उन महान संतो में अग्रणी थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। संत गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाएं पूरे समाज के लिए धरोहर होते हैं। संत गुरु रविदास संपूर्ण मानव जाति के पथ प्रदर्शक थे। उनकी शिक्षाएं सैंकड़ों सालों बाद आज भी प्रासंगकि हैं। उन्होंने समारोह में मौजूद नागरिकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें, जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने डॉ. अंबेडकर व रविदास भवनों में हर संभव आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री श्री दलाल रविवार को स्थानीय जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र दुर्गा कॉलोनी में डॉ. अंबेडकर भवन और बावड़ी गेट क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन दोनों जगहों पर ई-लाईब्रेरी बनवाने की घोषणा की। जीतूवाला जोहड़ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद दिव्यांग विनोद कुमार ने कृषि मंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई, जिस पर कृषि मंत्री श्री दलाल ने 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
जयंती समारोहों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद व कमजोर वर्ग के जीवन उत्थान के लिए नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को उनके घर पर ही पेंशन आदि योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, इसके लिए परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं। गरीब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिरायू कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे वे एक साल में पांच लाख रुपए का उपचार फ्री ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही हैं, जिससे गरीब परिवारों के बच्चे योग्यतानुसार छोटे से लेकर बड़े से बड़े पद पर सरकारी नौकरी पा रहे हैं। इससे गरीब घरों के बच्चों में नया विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने जयंती समारोह में मौजूद नागरिकों से आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही तरक्की का आधार है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत संत-महापुरुषों की जयंती समारोह सरकारी स्तर पर आयोजित कर रही है ताकि संत महापुरुषों का संदेश हर नागरिक तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष किसी किसी विशेष एक समाज या जाति के नहीं होते। उनको किसी एक धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज को एकता के सूत्र में पिरौने का काम किया और समाज में भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में अपनी वाणी से अंधविश्वास और भेदभाव मिटाने का संदेश दिया। उनकी वाणी हमेशा प्रासंगिक रहेगी।
समारोह के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। रविदास मोहल्ला में आयोजित समारोह में गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के प्रधान जोगेंद्र सरोहा, जोगेंद्र चौहान, पवन डैनवाल, सूबेदार तुलसीराम महरा, सतीश नरवाल, पार्षद हर्षदीप डुडेजा, एडवोकेट राजबाला श्योराण, मुकेश पहाड़ी, राजेश ग्रेवाल, रोशनलाल, शमशेर रंगा, रिशाल चौपड़ा, विजय गुरावा, सुरेंद्र चौधरी, भीम सिंह नरवाल, सूबे सिंह भौरिया, गजराज जोगपाल, चिरंजीलाल सांवरिया, रामअवतार महंदिया, सतेंद्र मान, विक्रम बैराण सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र में दुर्गा कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा के वाईस चेयरमैन विजेंद्र सिंह बडग़ुजर, मा. बलजीत सिंह दहिया, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, एडवोकेट राजबाला श्योराण, मुकेश पहाड़ी, जय किशन बौद्ध, डॉ. रमेश जोगपाल, राजेंद्र पटवारी, संत कुमार, रामनिवास तालू, महन्त महावीर नाथ, श्रवण कुमार, संत लाल, श्याम सुंदर व ओमप्रकाश गरवा सहित अनेक  गणमान्य नागरिक मौजूद थे।