केंद्रीय बजट में देश की बुनियादी जरूरतों पर फोक्स किया गया- हरविंद्र कल्याण

युवा, नौकरी, महिलाएं और किसान का रखा गया ध्यान, आधुनिक भारत के निर्माण का बजट

केंद्रीय बजट में देश की बुनियादी जरूरतों पर फोक्स किया गया- हरविंद्र कल्याण

करनाल। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट को समाज के हर वर्ग का बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय बजट में समाज के हर वर्ग की प्रगति व उत्थान का ध्यान रखा गया है। खासतौर पर इस बजट में देश की बुनियादी जरूरतों मसलन कृषि, सहकारिता, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोक्स किया गया है, पिछले आठ साल में भाजपा ने देश के आमजन की बुनियादी जरूरतों पर जिस तरह से काम किया है, उसकी पूरी तस्वीर इस केंद्रीय बजट में परिलक्षित होती है।

इस बजट में युवा, नौकरी, महिलाएं और किसान सभी के सशक्तिकरण का ध्यान रखा गया है। यही नहीं इस बजट में किसान से लेकर मजदूर, बुजुर्गों से लेकर युवाओं, वेतनभोगियों से लेकर अपना व्यापार करने वालों को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया गया है। श्री कल्याण ने कहा कि इस बजट को आमजन, नौकरीपेशा ,मध्यमवर्गीय लोगों के लिए स्वर्णिम बजट की संज्ञा दी जा सकती है। कुल मिलाकर मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया यह बजट आधुनिक भारत के निर्माण और उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा।