चंडीगढ़ की AC बसें अब चलेंगी नॉन AC बसों के किराए पर

परिवहन विभाग के निदेशक प्रद्युमन सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं

चंडीगढ़ की AC बसें अब चलेंगी नॉन AC बसों के किराए पर

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) के आदेश पर अब चंडीगढ़ की AC बसें नॉन AC बसों के किराए पर चलेंगी। CTU की 160 AC बसों में 16 दिसंबर से नॉन AC बस का किराया लगेगा। परिवहन विभाग के निदेशक प्रद्युमन सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उनके आदेश 10 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगे। परिवहन विभाग की तरफ से बताया गया है कि CTU की 80 इलेक्ट्रिक और 80 SML की मिनी बसों में हीटींग सिस्टम नहीं है। सर्दियां शुरू होते ही उसमें AC बंद कर दिया जाता है। इस कारण इन बसों में अब नॉन AC का किराया ही लगेगा।