सूडान संघर्ष में मृतकों की संख्या 174 हुई

सूडानी डॉक्टरों की गैर-सरकारी केंद्रीय समिति ने दी जानकारी

सूडान संघर्ष में मृतकों की संख्या 174 हुई

खार्तूम : सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच चल रहे संघर्ष में मृतकों की संख्या बढक़र 174 हो चुकी है। यह जानकारी सूडानी डॉक्टरों की गैर-सरकारी केंद्रीय समिति ने गुरुवार को दी। समिति ने एक बयान में कहा कि संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद मंगलवार को हुए झड़प में 30 लोगों की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह संघर्ष बुधवार को भी जारी रहा और सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना की जनरल कमांड के आसपास हुए हिंसक वारदातें हुई। सूडानी सेना ने कहा कि वह आरएसएफ के हमलों का डट कर मुकाबला कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खार्तूम हवाई अड्डे में हुए ईंधन टैंकों के विस्फोट के बाद चारों तरफ धुआं देखा गया। खार्तूम के उत्तरी इलाके कफौरी में आरएसएफ शिविर में कल सुबह हिंसक वारदात हुईं। दोनों पक्षों ने हालांकि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दलों द्वारा प्रस्तावित 24 घंटे के संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी लेकिन संघर्ष अभी भी जारी है। गौरतलब है कि सूडान की राजधानी खार्तूम और अन्य इलाकों में 15 अप्रैल से सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच सशस्त्र संघर्ष चल रहा है और दोनों पक्ष संघर्ष की शुरूआत करने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।