डीजीसीए ने अचानक रनवे पर रोक दी एयर एशिया की फ्लाइट, सामने आई ये वजह

एयरपोर्ट प्रशासन ने डीजीसीए के एक्शन निर्देश पर लिया ये फैसला

डीजीसीए ने अचानक रनवे पर रोक दी एयर एशिया की फ्लाइट, सामने आई ये वजह

मुंबई-महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर रविवार का डीजीसीए ने एयर एशिया (एयर एशिया) के विमान को उड़ाने भरने से रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि उड़ान नियामक के अनुसार पुणे एयरपोर्ट (बेंगलुरु एयरपोर्ट) के रनवे पर टायर के ट्रेड के टुकड़े पाए गए। जिसको लेकर बाद एयरपोर्ट के रनवे (रनवे) पर पुणे जाने वाली उड़ान का निरीक्षण किया गया था। जिसमें डीडीसीए ने विमान का टायर फटा हुआ पाया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर एक बयान में कहा गया, रविवार को पुणे में एक रनवे पर एयर एशिया के एक विमान को उड़ान के टायरों में से एक फटा हुआपाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि उड़ान नियामक के अनुसार, बेंगलुरु रनवे पर टायर के ट्रेड के टुकड़े पाए जाने के बाद उक्त रनवे पर पुणे जाने वाली उड़ान का निरीक्षण किया गया था, जहां से इसे लगाया गया था। डीजीसीए ने कहा कि पुणे में निरीक्षण के दौरान 3 नंबर के टायर के साइडवॉल में दरार पाई गई। साथ ही कहा कि उड़ान को और उड़ान भरने से रोक दिया गया है।