भाजपा की नीतियों के कारण प्रदेश हुआ विकास के मामलों में हुआ कमजोर : राणा

महंगाई बेरोजगारी और बढ़ते टैक्स ने गरीब आम आदमी को मारा

भाजपा की नीतियों के कारण प्रदेश हुआ विकास के मामलों में हुआ कमजोर : राणा
अंबाला। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुलाना प्रभारी व कष्ट निवारण समिति जिला अंबाला के चेयरमैन रहे सोनू राणा ने जारी प्रेस ब्यान करते हुए कहा भाजपा की नीतियों के कारण प्रदेश हुआ विकास के मामलों में हुआ कमजोर ।
आज भाजपा की केंद्रीय नीतियां व हरियाणा सरकार की नीतियों के कारण हरियाणा प्रदेश आर्थिक सामाजिक धार्मिक विकास के मामलों में कमजोर हो गया है चारों और यही नारा,चल रहा हैं महंगाई बेरोजगारी और बढ़ते टैक्स ने गरीब आम आदमी को मारा । अंबाला में सड़कें सफाई व्यवस्था सीवरेज स्ट्रीट लाइट पानी की व्यवस्था का  बहुत बुरा हाल है । चौक चौराहों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है सरकार इन आवारा पशुओं के इंतजाम करने के लिए पूर्ण रूप से फेल है अंबाला नगर निगम में एंन डीसी को लेकर चल रहे भ्रष्टाचार भी अपनी चरम सीमा पार कर चुके हैं एनडीसी के नाम पर सरेआम पैसा बटोरा जा रहा है वही सरकारी कर्मचारी किसान मजदूर व्यापारी दुकानदार सभी भाजपा जेजीपी गठबंधन राज्य में पूर्ण तौर से दुखी हैं इसी कारण हिमाचल में लोगों ने कांग्रेस पार्टी सरकार को बनाया आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है वहीं जनता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज को याद कर रही है।