बच्चों को सही पोषाहार देकर अपने बच्चों का करें सर्वांगीण विकास करे : राजेश भूरा

आंगनबाड़ी वर्करों ने गांव कालीरोणों में रैली निकाल मनाया महिलाओं को सही पोषाहार के महत्व को लेकर जागरूक किया

बच्चों को सही पोषाहार देकर अपने बच्चों का करें सर्वांगीण विकास करे : राजेश भूरा

बाबैन- कालीरोणों में महिला एवं बाल विकास विभाग सर्कल डेरा लाडवा की सुपरवाईजर दीपा के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी वर्कर सरोज, मीना, आशा वर्कर उषा, नीलम, पिंकी, प्रकाशो, पंच रमेश व गांव की गर्भवती महिलाओं और बच्चों में पोषाहार के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस रैली को गांव के सरपंच राजेश भुरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली में  ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के बारे में जागरूक किया गया। रैली निकालने के उपरांत उपस्थित महिलाओं व बच्चों को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर सरोज ने कहा कि आज की भागदौड भरी जिंदगी में महिलाएं अक्सर काम-काज के चक्कर में अपने बच्चों व परिवार की गर्भवती महिलाओं को सही पोषाहार नहीं दे पाती है और कुछ समय के बाद बच्चों और गर्भवती महिलाओं में अनेक प्रकार की छोटी व बडी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को अपने बच्चों को व परिवार में गर्भवती महिलाओं को उचित पोषाहार देना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें।