सरकार महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं-कटारिया

भाजपा नेत्री बंन्तो कटारिया ने जी-20 की बैठक में महिलाओं के आर्थिक, समाजिक व महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर पीएम मोदी को बधाई दी

सरकार महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं-कटारिया

यमुनानगर -भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंन्तो कटारिया ने कहा कि जी 20 बैठक में महिलाओं के नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने वाली सामूहिक शक्ति को एक साथ लाने का माध्यम बनी। इस बैठक में महिला उद्यमिता, समानता और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए जीत के अवसर, जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कार्यबल में समान भागीदारी की कुंजी विषय पर फोकस रहा हैं। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का आकलन है की पारंपरिक ईंधन-लकड़ी, कोयला आदि से खाना पकाने से भारत में सालाना 5 लाख मौतें हुई थी। लेकिन केंद्र सरकार के इस प्रयास से महिलाओं में सांस संबंधी बीमारी के मामले में 20  फीसदी की कमी आई हैं।  कोविड में आर्थिक सहायता 20.50 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में 31,000 करोड़ रू. हस्तातरित किए गए साथ ही 9,082 से ज्यादा जन औषधि केंद्रों के माध्यम से देशभर में मात्र 1 रुपए में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे है।


उन्होने कहा की पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है एंव महिलाओं का स्वास्थय भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हो या फिर प्रधानमंत्री मृत्यु वंदना योजना, इनसे मां और बच्चे, दोनों के जीवन को बचाने में हम सफल रहे हैं । आयुष्मान भारत योजना की भी लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं ही हैं।