डीडीपीओ की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति कथूरा की पहली बैठक

डीडीपीओ ने कहा कि सभी सदस्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र का विकास करवाएं,

डीडीपीओ की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति कथूरा की पहली बैठक

सोनीपत। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) राजपाल चहल की अध्यक्षता में पंचायत समिति कथूरा की पहली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीडीपीओ ने सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनको क्रियान्वयन करने के बारे में भी पंचायत समिति सदस्यों को जागरूक किया।

डीडीपीओ ने कहा कि सभी सदस्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र का विकास करवाएं, ताकि लोगों ने जिस विश्वास के साथ आप लोगों को चुना है आप भी लोगों के समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांव व लोगों के विकास के लिए आप सभी को प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि लोगों के विकास के लिए कार्य किया जा सके।