ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने व तराशने का काम कर रही है कला परिषद : अनिल कौशिक

हरियाणा कला परिषद के नेतृत्व में चल रही 20 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का हुआ समापन

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने व तराशने का काम कर रही है कला परिषद : अनिल कौशिक

महेंद्रगढ़ : सेंड ग्रो स्कूल बुचावास में हरियाणा कला परिषद के नेतृत्व में चल रही 20 दिवसीय नृत्य कार्यशाला के समापन के अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए श्री अनिल कौशिक सांस्कृतिक विभाग के नोडल अधिकारी है उन्होंने कहा कि आज हरियाणा कला परिषद एवं हरियाणा सरकार बच्चों के स्वर्ण विकास के बारे में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैंद्य इसी क्रम में विभिन्न कार्यशालाओ का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें निखारने का काम कर रहे हैं।

प्रशिक्षक के रूप में अनीश कुमार ने बच्चों को नृत्य कला के गुर सिखाए। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व प्रधान श्री रामचंद्र जांगड़ा और रूबिया भारती स्कूल संचालक सुनील सोनी ने नृत्य कार्यशाला समापन समारोह में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बिंदु अंजलि सहित समस्त स्टाफ के सदस्य गण मौजूद रहे।