बंद पड़े एयरलाइन गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने इस्तीफा दिया

खोना ने बृहस्पतिवार को एयरलाइन के कर्मचारियों को एक ई-मेल में कहा कि 30 नवंबर कंपनी में उनका आखिरी दिन है।

बंद पड़े एयरलाइन गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने इस्तीफा दिया

 एयरलाइन : बंद पड़ी विमानन कंपनी गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने एयरलाइन के दिवालिया कार्यवाही के लिए मामला दायर किए जाने के लगभग सात महीने बाद इस्तीफा दे दिया है।

खोना ने बृहस्पतिवार को एयरलाइन के कर्मचारियों को एक ई-मेल में कहा कि 30 नवंबर कंपनी में उनका आखिरी दिन है। वह अगस्त 2020 में सीईओ के रूप में गो फर्स्ट में लौटे थे।

खोना ने ई-मेल में कहा, ‘‘भारी मन से, मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि आज कंपनी के साथ मेरा आखिरी दिन है। मुझे अगस्त 2020 में एक बार फिर गो फर्स्ट के लिए काम करने का मौका मिला और आपके सक्षम और सक्रिय समर्थन से मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश की।’’

इससे पहले, वह वर्ष 2008 से वर्ष 2011 तक इस विमानन कंपनी के साथ थे। गो फर्स्ट ने मई की शुरुआत में उड़ान बंद कर दी और मुख्य रूप से प्रैट एंड व्हिटनी इंजन समस्याओं के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट के बीच स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही के लिए आवेदन किया।