मट्टू ने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पार्टी पद से इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया

मट्टू ने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

श्रीनगर : अपनी पार्टी के नेता एवं श्रीनगर के महापौर जुनैद मट्टू ने सोमवार को पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मट्टू को फरवरी 2021 में अपनी पार्टी का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने अपनी पार्टी के युवा अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है। 

मैं इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी को धन्यवाद देता हूं और युवा शाखा टीम का भी आभार व्यक्त करता हूं। पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने उत्तराधिकारी और पार्टी को अपना पूरा समर्थन देता हूं। उन्होंने हालांकि, पार्टी पद से इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया। मट्टू राजनीति में आने के बाद से ही अलग-अलग पार्टियों का दामन थामते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टी की स्थापना अल्ताफ बुखारी ने अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के आठ महीने बाद मार्च 2020 में की थी।