मंत्रालय ने जूडो, बैडमिंटन और तलवारबाज खिलाडिय़ों की वित्तीय सहायता की मंजूर

खिलाड़ी उजबेकिस्तान और जॉर्जिया में 21 दिन अभ्यास करेंगे, उजबेकिस्तान, जॉर्जिया तथा तुर्किये में तीन ग्रैंडस्लैम में लेंगे भाग

मंत्रालय ने जूडो,  बैडमिंटन और तलवारबाज खिलाडिय़ों की वित्तीय सहायता की मंजूर

नई दिल्ली- खेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दस जूडो खिलाडिय़ों, दो बैडमिंटन खिलाडिय़ों और तीन तलवारबाजों को अभ्यास और प्रतिस्पर्धाओं के लिये वित्तीय हायता को मंजूरी दी। दस जूडो खिलाड़ी उजबेकिस्तान और जॉर्जिया में 21 दिन अभ्यास करेंगे और उजबेकिस्तान, जॉर्जिया तथा तुर्किये में तीन ग्रैंडस्लैम में भाग लेंगे। खिलाडिय़ों की प्रतिभागिता फीस, हवाई किराया, रहने और खाने का इंतजाम, चिकित्सा बीमा , स्थानीय यात्राऔर अन्य खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण वहन करेगा। मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने दो बैडमिंटन खिलाडिय़ों के जर्मन ओपन, आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप, स्विस ओपन, ओरलियंस मास्टर्स, स्पेन मास्टर्स में भागीदारी के खर्च को भी स्वीकृति दी। उनके नामों का हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण की विज्ञप्ति में खुलासा नहीं किया गया है। तलवारबाजी में लैशराम मोराम्बा, श्रेया गुप्ता और ओइनाम जुबराज सिंह मार्च में ताशकंद में कैडेट और जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप खेलेंगे। तैराक श्रीहरि नटराज को भी सिंगापुर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने और उनके निजी कोच निहार अमीन और फिजियो कार्तिकेयन बालावेंकटेशन की सेवायें लेने के लिये वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई।