रुद्रप्रयाग में अभी भी नौ मार्ग अवरुद्ध

वह रैंतोली-जसोली-नगरासू मार्ग किमी 09 पर पूर्णरूप से बंद हो गया है

रुद्रप्रयाग में अभी भी नौ मार्ग अवरुद्ध

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुई भारी बारिश के कारण अभी भी नौ सडक़ मार्ग अवरुद्ध हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने आज यहां बताया कि भारी बारिश के कारण उनमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग, विजयनगर-तैला मार्ग, गैठाणा-सिरवाड़ी मार्ग बंद है इन पर 10 सितंबर तक यातायात बहाल होने के आसार है। वह रैंतोली-जसोली-नगरासू मार्ग किमी 09 पर पूर्णरूप से बंद हो गया है जिसका प्राक्कलन धनराशि रु. 46.63 लाख का गठित कर स्वीकृति हेतु शासन स्तर को प्रेषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जाबरी-जयकंडी मार्ग, नगरासू-डांडाखाल मार्ग के किमी 14 पर मोला उरोली खरकोटा मोटर मार्ग में वर्तमान में प्रारंभिक विन्दु पर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। उक्त स्थान पर वाहनों की आवाजाही किया जाना संभव नहीं है। मार्ग के अंतिम सिरे से समस्त वसावटों को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त बंद मार्गों को यातायात हेतु सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।