विश्वकर्मा मंदिर लोहगढ में पूजा करने के लिए लोग हुए नतमस्तक, प्रबंधको ने लगाया लंगर

22 वें विशाल भंडारे पर दो जरूरतमंद जोड़ो की करवाई शादी

विश्वकर्मा मंदिर लोहगढ में पूजा करने के लिए  लोग हुए नतमस्तक, प्रबंधको ने लगाया लंगर
जीरकपुर :  लोहगढ के विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जी की पूजा की गई। इस दौरान सेंकडे लोग विश्वकर्मा जी के सामने नतमस्तक हुए और मंदिर कमेटी द्वारा लगाए गए 22 वें विशाल भंडारे में लंगर भी  सेवन किया। मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा 22 वें विशाल भंडारे के दौरान दो जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का कन्यादान किया। दो जोड़ो की शादी में जरूरत का सारा समान भी कमेटी व गांव के लोगों के सहयोग से दिया गया। इस दौरान सबसे पहले विश्वकर्मा मंदिर में रखी नई मूर्ति का जलअभिषेक किया गया और उसके बाद विशेषतौर पर पूजा की गई। इस दौरान पूर्व हलका विधायक एनके शर्मा व उनके परिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। मंदिर कमेटी के प्रधान जयपाल ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष बाबा विश्वकर्मा जी की विशेष पूजा की जाती है और विशाल भंडारा भी लगया जाता है। उन्होंने बताया की इस बार दो जरूरतमंद जोड़ों की शादी करवाई गई है। उन्होंने बताया के अब तक 44 जोड़ों की शादी करवाई जा चुकी है। इस दौरान मौजूद केशीयर गुरमीत सिंह, उप प्रधान संत सिंह धीमान, वीरेंद्र पाल और समस्त मंदिर कमेटी ने कमेटी के सभी सदस्यों व गांव के लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने  बताया की जरूरतमंद जोड़ों की शादी का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।