देवव्रत को अर्पण की गई मर्चंट नेवी डे के लघुध्वज की पिन

भारत में प्रतिवर्ष 30 मार्च से पांच अप्रैल तक राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह मनाया जाता है

देवव्रत को अर्पण की गई मर्चंट नेवी डे के लघुध्वज की पिन

गांधीनगर : राष्ट्रीय समुद्री दिवस-नेशनल मेरीटाइम डे के अंतर्गत भारत सरकार के बंदरगाह, शिपिंग एवं जलमार्ग मंत्रालय, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी कंडला, अदाणी पोर्ट स्पेशल इकोनॉमिक जोन तथा गुजरात की समुद्री प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को गुजरात के राजभवन गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ‘मर्चंट नेवी डे’ के लघुध्वज की पिन अर्पण की।

श्री देवव्रत ने इस अवसर पर नेशनल मेरीटाइम दिवस की शुभकामनाएं दी और भारत के आर्थिक विकास में समुद्री व्यापार के योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। भारत में प्रतिवर्ष 30 मार्च से पांच अप्रैल तक राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह मनाया जाता है। भारत की स्वदेशी स्टीमशिप ‘एस.एस. लॉयल्टी’ ने वर्ष 19191 की पांच अप्रैल को मुम्बई से लंदन तक के सर्वप्रथम सफर की शुरुआत की थी। भारतीय समुद्री इतिहास की इस गौरवशाली घटना की स्मृति में पांच अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है। समुद्री क्षेत्र के विकास और समुद्री सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य के साथ नेशनल मेरीटाइम दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष ‘सुदृढ़ शिपिंग: सम्भावनाएं और समस्याएं’ थीम के साथ समुद्री वाणिज्य विभाग, कंडला, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी कंडला, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड, अदाणी पोर्ट स्पेशल इकोनॉमिक जोन तथा गुजरात की समुद्री प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से नेशनल मेरीटाइम दिवस मनाया जा रहा है।

61वें राष्ट्रीय समुद्री स्प्ताह के अंतर्गत नेशनल मेरीटाइम डे की पूर्वसंध्या पर भारत सरकार के बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के समुद्री वाणिज्य विभाग, कंडला के उप-समुद्री सलाहकार तथा वरिष्ठ उप- नौवहन महानिदेशक कैप्टन संतोषकुमार दारोकार, गुजरात मेरीटाइम, बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर राजकुमार बेनीवाल, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी कंडला के चेयरमैन एस.के. मेहता, गणपत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष गणपतभाई आई. पटेल, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड के प्रमुख समुद्री अधिकारी कैप्टन बी. लाडवा, समुद्री वाणिज्य विभाग कंडला के इंजीनियर एवं शिप सुपरवाइजर आशीष वानखेड़े तथा जितेंद्रसिंह रावत ने राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत का अभिवादन किया। उन्होंने भी सभी महानुभावों को फ्लैग पिन पहनायी।