त्रिपुरा विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी

संसदीय कार्य मंत्री रतन लाल नाथ ने जानकारी दी।

त्रिपुरा विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी

अगरतला : बारहवीं त्रिपुरा विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आगामी पांच जनवरी से शुरू होगा।संसदीय कार्य मंत्री रतन लाल नाथ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र में दो महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जायेंगे। इससे पहले स्पीकर बिस्वा बंधु सेन की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की गुरुवार को बैठक हुई ।

उन्होंने कहा कि सत्र तीन दिनों के भीतर समाप्त किया जा सकता है, लेकिन सदस्यों को विकास के मुद्दों पर चर्चा करने तथा राज्यपाल के भाषण पर चर्चा के लिए अधिक समय देने के लिए सत्रावधि और दो दिन के लिए बढ़ायी गयी है।

सत्र के दौरान दो महत्वपूर्ण विधेयक त्रिपुरा राज्य राइफल चौथा संशोधन विधेयक और त्रिपुरा राज्य माल और सेवा कर सातवां संशोधन विधेयक पेश किया जायेगा।