डीग में सात कोसीय परिक्रमा को लेकर तैयारियां शुरू

बाली सात कोसीय परिक्रमा को लेकर प्रशासनिक स्तर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं

डीग में सात कोसीय परिक्रमा को लेकर तैयारियां शुरू

भरतपुर : राजस्थान के डीग जिले में आस्था के प्रतीक विश्वविख्यात गिरी गोवर्धन में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर तीन जुलाई से शुरू होने बाली सात कोसीय परिक्रमा को लेकर प्रशासनिक स्तर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिले के विशेषाधिकारी शरद मेहरा एवं उपखंड अधिकारी रवि गोयल ने आज परिक्रमा मार्ग में आने बाले पूंछरी के लौठा में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते साफ सफाई एवं अप्सरा कुंड सहित तालाब सरोवरों का अवलोकन किया। जगह-जगह गंदगी के ढेर एवं कंटीली झाडिय़ां, पानी के पाइपों में लीकेज और गड्ढों में जल भराव देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सचिव व पीओ को फटकार लगाई और परिक्रमा मार्ग में सफाई कराने एवं समुचित व्यवस्था कराने एवं सुलभ शौचालय को खुलवाने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इस सात कोसीय परिक्रमा मार्ग में उत्तरप्रदेश के गोवर्धन के साथ पूर्वी राजस्थान के नवसृजित डीग जिले का पूंछरी के लौठा नामक क्षेत्र शामिल है। जहां लाखो की संख्या में देश विदेश से आए भक्त एवं श्रद्धालु सप्त कोसीय परिक्रमा लगाने आते हैं।