परिवार पहचान पत्र रद्द करने की मांग को लेकर निकाला जूलूस

प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा मांगों को ज्ञापन

परिवार पहचान पत्र रद्द करने की मांग को लेकर निकाला जूलूस
सोनीपत । ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की जिला कमेटी ने कहा कि हरियाणा की गरिब जनता पर परिवार पहचान पत्र थोप कर उनको मिलने वाली नाम मात्र सुविधा भी छीनने पर हरियाणा सरकार तुली हुई तगती है। बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों आदि की पेंशन को काट रही है। पीपीपी को रद्द करो सहित अन्य आवशयक मांगों को लेकर के महलाना चौक से छोटूराम चौक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला के संगठन अध्यक्ष हंसराज राणा व सचिव जयकरण दहिया कर रहे थे। प्रदर्शनकारी एमएसपी की कानूनी गारंटी दो, पेंशन सहित गरीबों को किसी भी तरह की मिल रही सुविधा को छीनना बंद करो। परिवार की आर्थिक आय एक लाख अस्सी हजार से उपर दिखाकर मदद देना बंद करना नाजायज है। परिवार पहचान पत्र की शर्त भी बंद करो। संगठन के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह दहिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की परिवार पहचान पत्र थोपकर असल में गरीब आदमियों की पेंशन को समाप्त करने की योजना है। किसान, मजदूरों के सामने आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। यदि सरकार किसान, मजदूरों की मांगों को नहीं मानेगी तो आंदोलन को और भी जबरदस्त बनाना पड़ेगा।