पंजाब: जालंधर जिले के 54 घरों में पाए गए डेंगू के लार्वा

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू सर्वे के लिए जिले में 19 टीमें बनाई गई हैं और प्रतिदिन छह-सात क्षेत्रों में सर्वे किया जाता है

पंजाब: जालंधर जिले के 54 घरों में पाए गए डेंगू के लार्वा

जालंधर - जालंधर के सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने सोमवार को स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों व कर्मियों द्वारा डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों को डेंगू-मलेरिया रोधी गतिविधियों को तेज करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू सर्वे के लिए जिले में 19 टीमें बनाई गई हैं और प्रतिदिन छह-सात क्षेत्रों में सर्वे किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिले के विभिन्न वार्डों में 49,172 घरों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र के 19,793 घरों और ग्रामीण क्षेत्र के 29,379 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। इनमें से 54 घरों में लार्वा पाए गए जिन्हें टीमों द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष अब तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में डेंगू के आठ मामले सामने आए थे।