किशनगढ़ हवाई अड्डे से विमान सेवाएं पूर्ववत करने का आग्रह

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्टार एयरलाइंस केवल सूरत के लिए हवाई सेवा हफ्ते में चार दिन दे रहा है , जबकि स्पाइसजेट ने 31 अगस्त 2022 से ही अपनी सेवाएं रद्द कर रखी है।

किशनगढ़ हवाई अड्डे से विमान सेवाएं पूर्ववत करने का आग्रह

अजमेर  - राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाईअड्डे से विमान संचालन की बाधाओं को दूर कर विमान सेवाएं पूर्ववत करने का आग्रह किया है।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजे पत्र में श्री राठौड़ ने उन्हें किशनगढ़ हवाई अड्डे से संचालित हवाई सेवाओं से पर्यटन एवं व्यवसायिक महत्व का जिक्र करते हुए पुनः दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, अहमदाबाद, इन्दौर सेवाओं के संचालन की मांग की है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्टार एयरलाइंस केवल सूरत के लिए हवाई सेवा हफ्ते में चार दिन दे रहा है , जबकि स्पाइसजेट ने 31 अगस्त 2022 से ही अपनी सेवाएं रद्द कर रखी है।

उन्होंने बताया कि किशनगढ़ से हवाई जहाज के लिए यात्री भार भी पूरा है , ऐसे में सभी पक्षों को आर्थिक नुकसान भी है और सेवाएं भी नहीं मिल रही। उन्होंने सिंधिया से पुनः विमान संचालन की मांग कर राहत प्रदान किये जाने की मांग की है।