इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

मतदान निर्धारित समय सात बजे शुरू हुआ

इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

चेन्नई -तमिलनाडु में हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट इरोड पूर्व उपचुनाव के आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान निर्धारित समय सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। कुछ ईवीएम में मामूली खराबी को छोड़कर मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ। वोट डालने के लिए सुबह से ही बुजुर्गों समेत वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गयी। इरोड पूर्व के कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के निधन के बाद इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं। उपचुनाव में कुल 77 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सत्तारूढ़ द्रविड मुनेत्र कषगम( द्रमुक) और उसके सहयोगी दल कांग्रेसवाम मोर्चा वीसीकेएमडीएमके और एमएमके तथा विपक्षी अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले मोर्चे में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं तृणमूल कांग्रेस के अलावा डीएमडीके और एनटीके ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। तमिलनाडु में द्रमुक के सत्तारोहण के बाद राज्य में यह पहला उपचुनाव है। उपचुनाव में हालांकि चतुष्कोणीय मुकाबला है लेकिन द्रमुक और अन्नाद्रमुक गठबंधनों के बीच सीधी टक्कर की स्थिति है। गठबंधन के तहत द्रमुक ने कांग्रेस को यह सीट आवंटित की है। यहां से कांग्रेस के एलंगोवन चुनाव लड़ रहे हैं। अन्नाद्रमुक ने दो बार के विधायक के.एस. थेन्नारासू को चुनाव मैदान में उतारा है। डीएमडीके के एस. आनंद और एनटीके की सुश्री मेनका भी यहां किस्मत आजमा रही हैं।