लाड़ली बहनों को लखपति बनाने के अभियान में जुटूंगा

श्री चौहान ने यहां से एक वीडियो संदेश जारी करते

लाड़ली बहनों को लखपति बनाने के अभियान में जुटूंगा

वारंगल (तेलंगाना) :  मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि भेजने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे (स्वयं श्री चौहान) लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाने के अभियान में जुटेंगे।

इन दिनों तेलंगाना के प्रवास पर गए श्री चौहान ने यहां से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए 'लाड़ली बहना योजना' की हितग्राहियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज 10 तारीख है, आज लाड़ली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में फिर 1250 रुपए आने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि उनके लिए सारी बहनें देवी का रूप हैं और महिला सशक्तिकरण उनके जीवन का मिशन है। अब वे लाड़ली बहनाें को लखपति बहन बनाने के अभियान में जुटेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देते हैं कि यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी के जनकल्याण में जुटी रहेगी।