राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 करोड़ 56 लाख 71 हजार 759 रूपये की राशि का किया गया निपटान

वर्ष 2023 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में 09 हजार 525 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 करोड़ 56 लाख 71 हजार 759 रूपये की राशि का किया गया निपटान
राष्ट्रीय लोक अदालत में 08 करोड़ 56 लाख 71 हजार 759 रूपये की राशि का किया गया निपटान

सोनीपत। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एंव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण(डीएलएसए) के सचिव रमेश चन्द्र ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल के नेतृत्व में शनिवार को जिला के सोनीपत, गोहाना, गन्नौर व खरखौदा न्यायालय परिसर में वर्ष 2023 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 09 हजार 525 मुकदमों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया, जिसमें कुल 08 करोड़ 56 लाख 71 हजार 759 रूपये की राशि का निपटान किया गया।

डीएलएसए सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम मामलों के 36 केसों का निपटारा किया गया, जिसमें वादियों का 01 करोड़ 49 लाख 77 हजार रूपये की समझौता राशि का निपटारा किया गया। इसके अलावा मोटर व्हीकल से संबंधित 05 हजार 780 चालानों का निपटारा किया गया, जिससे 52 लाख 250 रूपये की राशि वसूली गई। इसके अलावा फौजदारी के 325 केसों का निपटान किया गया। साथ ही इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 262 सिविल केस, 129 वैवाहिक विवाद संबंधी, 174 चेक बाउंस संबंधित केस का निपटान किया गया, जिससे 05 करोड़ 15 लाख 51 हजार 509 रूपये की राशि का निस्तारण किया गया। डनहोंने बताया कि जिला एडीआर सेंटर में भी स्थाई लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न बैंकों के बैंक रिकवरी से संबंधित 17 केसों का निपटान किया गया।

 डीएलएसए सचिव रमेश चंद्र ने बताया की जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रमोद गोयल, अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश डॉ० संजीव आर्या, अजय पराशर व विमल सपरा, अतिरिक्त प्रिंसीपल जन (फॅमिली कोर्ट) हेमंत यादव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिखा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अरविन्द कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अपर्णा चौधरी, प्रिया गुप्ता, जप जी सिंह, उपमंडल स्तर उप-मण्डलीय मैजिस्ट्रेट गोहाना जोगेन्दर सिंह, उप मंडलीय न्यायिक मैजिस्ट्रेट गन्नौर सोनिया श्योकंद, उप मंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट खरखौदा डॉ० रेनू शौलखे की बेंचों के द्वारा केसों का निपटारा किया गया।

डीएलएसए सचिव ने बताया कि इसके अलावा उप-मंडलीय दंडाधिकारी सोनीपत, गोहाना, गनौर व खरखौदा की बेंचों द्वारा धारा 107, 151 सीआरपीसी संबंधी मामलों व तहसीलदार सोनीपत, गोहाना, गनौर, खरखौदा, खानपुर व राई की बेंचो द्वारा इंतकाल तथा तकसीम सम्बन्धी मामलों का निपटान किया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा भी उपभोक्ता मामलों का निपटान किया गया। उन्होंने बताया कि इस राष्टï्रीय लोक अदालत के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचाते हुए कई साल से न्यायालय में लंबित पड़े मुकदमों का निपटारा किया गया।