रुद्रप्रयाग जिले में अतिवृष्टि और भूस्खलन से 18 मार्ग अभी भी अवरूद्ध

नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग के किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया बह गया है

रुद्रप्रयाग जिले में अतिवृष्टि और भूस्खलन से 18 मार्ग अभी भी अवरूद्ध

देहरादून/रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में हो रही बारिश के कारण मंगलवार सुबह तक 18 सडक़ मार्ग अवरुद्ध हैं। जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्रवाई गतिमान है। अवरुद्ध सडक़ मार्ग में 04 सडक़ें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 06 सडक़ें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 05 सडक़ें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा पीएमजीएसवाई जखोली की 03 सडक़ें है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि जो सडक़ मार्ग भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हैं, उनमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग के किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया बह गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद है। मार्ग को खोलने की प्रयास किया जा रहा है। छेनागाड़-बक्सीर मोटर मार्ग के किमी 01, 03 व 05 में दीवार क्षतिग्रस्त व भूधंसाव तथा मार्ग बह होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसकी आज खुलने की संभावना है। रतनपुर बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघडखाल मोटर मार्ग किमी 04 में भू-स्खलन व दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री रजवार ने बताया कि खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग हल्के वाहनों के यातायात हेतु सोमवार सायं 6 बजे खोल दिया गया है। सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है, जिसे आज अपराह्न 4 बजे तक यातायात हेतु खोला जाएगा। बांसवाड़ा-बष्टी बसुकेदार मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे यातायात हेतु लगभग 07 दिन का समय लगेगा। विजयनगर-पठालीधार-डांगी संपर्क मोटर मार्ग 70 मीटर लंबाई में पूर्ण रूप से बह गया है जिसे यातायात हेतु उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त बंद मार्गों को यातायात हेतु सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।