म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 गिरफ्तार

संदिग्धों को गिरफ्तार कर 637.65 टन लकड़ी, 12 वाहन और मशीनें जब्त की गयी

म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 गिरफ्तार

यांगून : म्यांमार में पिछले दो हफ्तों में देश भर में लकड़ी की कथित तस्करी में शामिल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दैनिक द मिरर ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक गत 08 से 21 अप्रैल तक छेड़े गये अभियान के दौरान संदिग्धों को गिरफ्तार कर 637.65 टन लकड़ी, 12 वाहन और मशीनें जब्त की गयी। उल्लेखनीय है कि देश के प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के तहत वन विभाग अवैध कटाई और वन उत्पादों के व्यापार पर नकेल कस रहा है।