यूनान में जहाज डूबने से 78 की मौत, 104 को बचाया गया

घटना भूमध्य सागर में सबसे घातक प्रवासी जलपोतों के दुर्घटनाग्रस्त होने में से एक है

यूनान में जहाज डूबने से 78 की मौत, 104 को बचाया गया

एथेंस : यूनान के पेलोपोनिसे में प्रवासियों को लेकर जा रहे जहाज डूबने से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 104 लोगों को बचा लिया गया है। यूनान की मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईआरटी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना भूमध्य सागर में सबसे घातक प्रवासी जलपोतों के दुर्घटनाग्रस्त होने में से एक है।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने कहा कि जहाज में कम से कम 400 प्रवासी सवार थे, जबकि जीवित बचे लोगों का अनुमान है कि इसमें 700 प्रवासी सवार थे। बचाए गए प्रवासियों को कथित तौर पर पेलोपोनिसे के दक्षिणी भाग में स्थित कलामाता के बंदरगाह पर भेजा गा है। बचाए गए लोगों से मिलने के लिए यूनान की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलोपोलू ने कलामाता पहुंचीं। बाद में दिन में यूनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इओनिस सरमास ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री ने यूनान के पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आज के दुखद जलपोत दुर्घटना के पीडि़तों के लिए बुधवार 14 जून रात 9:00 बजे से शनिवार 17 जून रात 9:00 बजे तक तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।’