श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन

ठंड व बरसात में भी कम नहीं हुआ श्रद्धालुओं का जोश

श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन
श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन

बराड़ा- श्री गुरु रविदास जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष में श्री रविदास नगर कीर्तन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में खंड स्तरीय नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। अनाज मंडी बराड़ा से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन बराड़ा फ्लाईओवर, क्वालिटी चौंक, बराडा गांव, महाराणा प्रताप चौंक, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, रजौली रोड से होते हुए मौजगढ़ स्थित गुरु रविदास मंदिर पर संपन्न हुआ। ठंड और खराब मौसम के बावजूद भी आस-पास के गांवों से भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों में संगत नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए पहुंची।

नगर कीर्तन के लिए पुहंची संगत का अनाज मंडी में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया। इस नगर कीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ के गद्दी नशीन संत मनदीप दास रहे। उन्होंने झंडी दिखाकर नगर कीर्तन को रवाना किया गया। संत मनदीप दास जी ने अपने संबोधन में कहा कि युग प्रवर्तक भक्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की अमर पावन वाणी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज होने का गौरव प्राप्त है तथा उनका जीवन दर्शन एवं सिद्धांत शाश्वत व आज भी प्रसांगिक हैं जो युगो -युगांतर तक मानवता का मार्ग दर्शन करते रहेंगे।

शोभायात्रा में फूलों से सजी पालकी के पीछे-पीछे भक्ति भाव से सराबोर सैकड़ों श्रद्धालु एवं मातृशक्ति ट्रैक्टर-ट्रालियों, मोटरसाइकिल अथवा पैदल चलते हुए अमृत वाणी का संकीर्तन, प्रवचन तथा महिमा गान करते चल रहे थे। धर्म प्रेमी तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्थान- स्थान पर तोरण द्वार तथा रंग बिरंगी झंडिय़ां लगा कर शोभायात्रा का स्वागत किया व दूध ,फल तथा विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में क्षेत्र के आसपास गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर रविदास जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाया। इस अवसर पर कमेटी सदस्य सतीश राय, शमशेर सिंह, भानू, लहरी सिंह, पूर्ण सिंह, निर्मल कुमार, दिनेश कुमार ,कृष्ण सोहाना, दलीप चंद, शीशपाल , जयचंद आदि भक्तजन उपस्थित रहे।